नई दिल्ली। आपको 90 के दशक का गाना टिप-टिप बरसा पानी याद है। अरे! याद क्यों नहीं होगा। आखिर गाना, डांस और सब कुछ उसमें बेहरतीन था। वैसे कह सकते हैं कि गाना उस समय का सुपर रोमांटिक गाना था। हाल ही में फिल्म सूर्यवंशी रिलीज हुई है। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। इस फिल्म में कैटरीना एक डांस नंबर है, जो पुराने गाने ’टिप टिप बरसा पानी’ ’पर है। इस गाने पर अभिनेत्री रवीना टंडन का साइलेंट रिएक्शन आया है। रवीना ने उस पर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने 2 ऐसे ट्वीट लाइक किए हैं जिससे चर्चाएं होने लगीं हैं। बता दें कि उन दोनों ट्वीट में ओरिजिनल वर्जन वाले ’टिप टिप बरसा पानी’ सॉन्ग की तारीफ की गई है।
Bollywood News, टिप-टिप बरसी रवीना टंडन की साइलेंट रिएक्शन
फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज से पहले और रिलीज के बाद काफी चर्चा हो रही है। सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है कटरीना के नए डांस नंबर पर टिप-टिप बरसा पानी पर। इस पर रवीना टंडन की क्या रिएक्शन रही, जानते हैं।