प्रयागराज। थेड़ी देर पहले अजीब-सी खबर सामने आई है। एक बार फिर साधु को मौत के घाट उतार दिया गया है। वैसे बता दें कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सुनने में आया है कि उनका अपने शिष्य आनंद गिरि के साथ विवाद चल रहा था। और तो और संत समाज की ओर से इसे सुलझाने की कोशिश की जा रही थी। अब मामला काफी गंभीर हो गया है। पुलिस अब नरेंद्र गिरि की मौत की जांच में जुट गई है।
शिष्य का बयान
महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर शिष्य आनंद गिरि ने बड़ा बयान दिया है। जिसे सुनकर आप भी सकते में आ जाएंगे। वह कहते हैं कि गुरुजी की हत्या की गई है। और तो और इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कुछ लोग हमारे और गुरुजी के बीच दरार पैदा करने की कोशिश में लगे हुए थे। आनंद गिरि का कहना है जब मेरी बात हुई थी तो गुरुजी पूरी तरह स्वस्थ थे और कोरोना तक को मात दे चुके थे।
पुलिस और मौत का एंगल
मौत की खबर मिलते ही है पुलिस प्रयागराज में जम गई है। पुलिस मौत के हर एंगल की जांच-पड़ताल कर रही है। भारी तादाद में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। मौके पर यूपी पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है और सबूत जुटाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं। संदिग्ध मौत पर सपा नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुस्सा जताया है।