वाराणसी। ‘युवाओं की यूपी’ मुहिम की कड़ी में आज बनारस की अस्सी घाट पर माँ गंगा के आँचल में चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर ‘युवा हल्ला बोल’ के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा की उपस्थिति में कई युवा संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ मुहिम के 22 प्रश्नों पर चर्चा हुई। गोविंद मिश्रा ने कहा कि 12 जनवरी के बाद बनारस में पढ़ाई कमाई और दवाई के मुद्दों पर युवाओं की पंचायत का आयोजन किया जाएगा। ‘युवा हल्ला बोल के सदस्य और बीएचयू के छात्र नेता दिवाकर ने कहा कि इन 22 सवालों को बनारस के हर चौपाल के माध्यम से सरकार से सवाल किया जाएगा और आने वाले समय में बड़ा युवा आंदोलन खड़ा किया जाएगा देश में। इस चौपाल में हर्षित, राजेश, अमरेन्द्र प्रताप, अर्जुन कुमार, विमल पांडेय, राना रोहित, ओम् शुक्ला, सूरज, धनंजय, रूपेश, शाहिद, अभिषेक, शुभानल्लाह, सत्यम, किशन, अवनीश समेत कई लोग उपस्थित रहे।
बनारस की चौपाल के बाद 25 दिसम्बर की सुबह 11 बजे ‘युवा हल्ला बोल’ मिर्ज़ापुर की टीम ने चौपाल का आयोजन किया। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में युवा ही तय करेगा यूपी की सत्ता। पढ़ाई, कमाई और दवाई के मुद्दे पर चुनाव होना चाहिए ना कि हिंदू-मुस्लिम या चीन-पाकिस्तान पर। ‘युवा हल्ला बोल’ के साथी विकास दुबे ने कहा कि इस 22 सूत्री सवालों के द्वारा जनप्रतिनिधियों से सवाल पूछा जाएगा। जिसमें सचिन, पीयूष, आकाश, शिवास, निहाल, मनीष, रतनेश, दिलीप, आदित्य अन्य लोग चर्चा में सम्मिलित हुये।