नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को प्रसिद्ध कवि एवं सुधारक संत रविदास की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने संत रविदास की दृष्टि के अनुरूप न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण के संकल्प को दोहराया। प्रधानमंत्री ने सुबह ट्वीट किया-जयंती पर उन्हें नमन करते हुए हम उनके महान संदेशों का स्मरण करते हैं। इस अवसर पर उनके विचारों के अनुरूप न्यायप्रिय, सौहार्दपूर्ण और समृद्ध समाज के अपने संकल्प को दोहराते हैं। उनके मार्ग पर चलकर ही गरीबों की सेवा और उनका सशक्तिकरण कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविदास जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा,”सबका विकास,सबका विश्वास,सबका प्रयास के जिस मंत्र के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं उसमें संत रविदास जी के न्याय,समानता और सेवा पर आधारित कालजयी विचारों के भाव समाहित हैं।”
जनपद वाराणसी में संत शिरोमणि गुरु रविदास की पावन जयंती के अवसर पर… https://t.co/PPhpiw813q
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 5, 2023
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने प्रदेशवासियों को रविदास जयंती की बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे संत रविदास का भजन “प्रभु तुम चंदन हम पानी” बचपन से ही प्रेरणा देता रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को अपने ट्वीट संदेश के माध्यम से संत रविदास जयंती पर उन्हें नमन करते हुए लिखा ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा- संत रविदास। अपने तेजस्वी विचारों और आदर्श जीवन से समाज में प्रेम, सौहार्द, भाईचारे की मंगल ज्योत प्रज्ज्वलित करने वाले संत शिरोमणि श्रद्धेय रविदास जी की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूं। आपके पुण्य विचारों से ही मानवता के कल्याण का संकल्प सिद्ध होगा। एक अन्य ट्वीट कर मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा ‘संत रविदास जी ने कहा कि हरि का नाम जपा करो, श्रम से अपना जीविकोपार्जन करो और श्रम से जो प्राप्त हो, उसे ईश्वर और जरूरतमंद की सेवा में अर्पित कर दो। उनका भजन “प्रभु जी तुम चंदन हम पानी” मुझे बचपन से ही प्रेरणा देता रहा है। गरीबों की सेवा ही उनके चरणों की सच्ची पूजा होगी।