Chhath2022 : छठ पूजा पर पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने दी है शुभकामनाएं

महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है। आज अस्तलचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

नई दिल्ली। आज लोक आस्था का महापर्व मनाया जा रहा है। छठव्रतियों ने सिद्धयोग व रवियोग के युग्म संयोग में खरना का प्रसाद ग्रहण किया और 36 घंटे का निर्जला उपवास का संकल्प लिया। रोटी, खीर और ठेकुआ की सुगंध से हर मन पावन हो गया। तीसरे दिन रविवार को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देंगे। सोमवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के बाद व्रती हवन और पारण करेंगे। इसके साथ ही चार दिवसीय महापर्व का समापन हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा है कि सूर्यदेव और प्रकृति की उपासना को समर्पित महापर्व छठ की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की आभा और छठी मइया के आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सदैव आलोकित रहे, यही कामना है।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवान सूर्य की उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। छठी मइया आप सबके जीवन में ख़ूब सारी ख़ुशियाँ लाएँ, आपकी सभी मनोकामनाएँ पूरी करें।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, ”समस्त देशवासियों को सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं। छठी मैया सभी को सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य प्रदान करें।”

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने संदेश में लिखा, ”सनातन की सुंदरता का इससे अच्छा रूप और क्या हो सकता है कि सनातनी डूबते सूर्य की भी पूजा करते हैं। सूर्य देव को अर्घ्य देने की तैयारी पूरी कर ली गई है। कण कण भक्तिमय है,उत्साह और भक्ति अपने चरम पर है। आप सभी को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।”