नई दिल्ली। आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। मुलाकात की शुरुआत फूलों के गुच्छे से आरंभ हुई। हेमंत सोरेने ने प्रधानमंत्री को भेंट स्वरूप फूलों का गुच्छा दिया। खास बात यह है कि जेल से रिहा होने के बाद और दोबारा झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह उनकी PM मोदी से पहली मुलाकात है। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इससे पहले सोनिया गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से भी मुलाकात की थी।इस बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया;झारखंड के मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने प्रधानमंत्री @narendramodi से मुलाकात की।
झारखंड के मुख्यमंत्री मिले प्रधानमंत्री से
जेल से रिहा होने के बाद यह थी पहली मुलाकात