Child marriage: मोरीगांव में 60 से अधिक लोग गिरफ्तार

मोरीगांव (असम)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा द्वारा बाल विवाह को लेकर कड़े कदम उठाए जाने के निर्देश दिए जाने के बाद असम पुलिस राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार लोगों को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में मोरीगांव जिला में लगभग 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिला के पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को बताया कि बाल विवाह में शामिल 60 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिला के 9 थानों में अलग-अलग विशेष टीमों का गठन किया गया है। टीम लगातार अभियान चला रही है।
बाल विवाह में शामिल किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। बाल विवाह के अलावा पोक्सो एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाल विवाह में शामिल काजी, पंडित के अलावा अभिभावकों को भी नहीं बख्शा जाएगा। जिला के 9 थानों में 224 बाल विवाह के मामले दर्ज हुए हैं, यह संख्या और बढ़ेगी।