पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है क्रिसमस का त्योहार

नई दिल्ली। रविवार को भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में क्रिसमस बिना किसी प्रतिबंध के मनाया जा रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन, यूनाइटेड किंगडम के ऋषि सुनक और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो उन विश्व नेताओं में शामिल थे जिन्होंने शुभकामनाएं भेजीं।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने क्रिसमस के अवसर पर लोगों को बधाई दी है और प्रभु ईसा मसीह के नेक विचारों को याद किया है। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा; “मेरी क्रिसमस! यह विशेष दिन हमारे समाज में सद्भाव और उल्लास के उत्साह को आगे बढ़ाए। हम प्रभु ईसा मसीह के नेक विचारों को याद करें और समाज की सेवा पर जोर दें।”

कोलकाता में क्रिसमस के अवसर पर मिशनरीज ऑफ चैरिटी के मदर हाउस में प्रार्थना की गई। मुंबई में क्रिसमस के मौके पर मरीन ड्राइव पर लोगों ने नाचते-गाते क्रिसमस मनाया।