नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय को भले ही ईडी की हिरासत में नौ जून तक के लिए भेजा गया हो, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूरा यकीन है कि सत्येंद्र जैन बेदाग हैं। सीएम ने कहा कि उन पर लगाया गया आरोप साबित नहीं होगा। हालांकि, प्रदेश भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर नैतिक दबाव बना रही है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी तरह से फर्जी और राजनीति से प्रेरित है। सरकार और आम आदमी पार्टी ‘बेहद ईमानदार’’ है। मैंने जैन के मामले पर गौर किया है। यह पूरी तरह से फर्जी और राजनीति से प्रेरित है। उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है। आपने पंजाब में देखा कि एक मंत्री का ऑडियो सामने आया, किसी को इसकी जानकारी नहीं थी, न किसी एजेंसी और न ही विपक्षी दल को इसके बारे में पता था। हम मामला दबा सकते थे, लेकिन हमने खुद कार्रवाई की और उन्हें गिरफ्तार करवाया।
हमारी कट्टर ईमानदार सरकार है। हम 1 पैसे का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते
पंजाब में हमने अपने ही मंत्री को गिरफ़्तार कराया लेकिन @SatyendarJain का Case बिल्कुल फ़र्ज़ी है
-CM @ArvindKejriwal #Satyendar_Nahi_Modi_Chor_Hai pic.twitter.com/dBQg0p7EW6
— AAP Express 🇮🇳 (@AAPExpress) May 31, 2022
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने सोमवार को धन शोधन के एक मामले में जैन को गिरफ्तार कर लिया था। जैन के पास दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य, गृह और ऊर्जा समेत कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जैन को बर्खास्त करने की मांग के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा, ‘‘वो तो कुछ भी कहेंगे। अगर मामले में एक प्रतिशत भी सच्चाई होती तो मैं खुद कार्रवाई करता।’’