विधानसभा में विपक्ष के नेता पर CM नीतीश ने खोया आपा,कहा-चुप हो जाओ

बिहार के सारण में जहरीली शराब से मौत को लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला यही नहीं हंगामा इतना बढ़ गया की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य विधानसभा में अपना आपा खो बैठे और चीखने लगे.बता दे
विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराब बंदी पर सवाल उठाया और तभी नितीश कुमार काफी गुस्सा हो गए और कहने लगे कि मत बोलों तुमलोग ,आप सभी पहले शराबबंदी के पक्ष में थे. अब क्या हो गया है?

वही दूसरी तरफ अब नितीश कुमार के इस बर्ताव पर तरह -तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा की नीतीश जी ने जिस तरह का व्यवहार किया वो NDA के शासन में किया था और आज किया उनको सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए।10 साल पहले नीतीश जी का ये व्यवहार नहीं था, लगता है कि वो निराश हैं या गिरती हुई साख या उम्र का तकाजा या उन्होंने कह दिया है कि तेजस्वी जी सत्ता संभालेंगे। जहरीली शराब से हर दिन मौत हो रही है और अपराध बढ़ रहे हैं। बिहार में शराब हर जगह मिल रहा है.वही भाजपा सांसद सुशील मोदी ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा की नीतीश जी का समय चला गया है, उनकी स्मरण शक्ति भी चली गई है। वे बात-बात पर गुस्सा हो जाते हैं। पिछले एक साल में एक दर्जन ऐसी घटना हुई है जिसमें उन्होंने आपा खो दिया और वे तुम-ताम पर उतर आते हैं। प्रशांत किशोर, भाजपा के बारे में भी वे तुम का प्रयोग करते हैं.