सीएम येदियुरप्पा ने कहा, कोई सियासी बात नहीं केवल शिष्टाचार मुलाकात

एक गुट इस्तीफे की हल्ला कर रहा था। पूरे परिवार के साथ दिल्ली पहुंचे। दो दिन में ही पीएम मोदी सहित कई केंद्रीय नेताओं से मिले। उसके बाद आत्मविश्वास से लबरेज होकर सीएम येदियुरप्पा ने कह दिया कि इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता है।

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को लेकर हाल के दिनों में कई बातें सियासी गलियारों में उमड़-घुमड़ रही है। कई लोग उनके त्यागपत्र का अटकलें लगा रहे हैं। जबकि वो बेंगलुरु से दिल्ली आकर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उसके बाद भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। कई अन्य नेताओं से भी मुलाकात करने की खबरें आ रही हैं।
इन मुलाकातों के बाद स्वयं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने साफतौर से कह दिया है कि उनके इस्तीफे की कोई बात नहीं है। कोई सियासी बातें नहीं हुई। राज्य के विकास योजनाओं को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की और राज्य में संगठन की बाबत भाजपा अध्यक्ष से।

एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि क ये सब बस एक अफवाह है। इस्तीफे को लेकर सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कहा, ’’ये सब अफवाह है। मैं बिल्कुल भी इस्तीफा नहीं देने वाला हूं। इस्तीफे का कोई सवाल ही नहीं उठता है कि कल मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। मैंने और पीएम मोदी ने राज्य के विकास पर विस्तृत रूप से चर्चा की है। मैं अगले महीने अगस्त में फिर से दिल्ली आऊंगा। इस तरह की खबरों का कोई मूल्य नहीं है।

बता दें कि येदियुरप्पा बेंगलुरु से कुछ परिवार के सदस्यों के साथ चार्टर्ड फ्लाइट से शुक्रवार को दिल्ली आए थे। यहां आकर उन्होंने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी और येदियुरप्पा में कैबिनेट में बदलाव की चर्चा के बीच आधे घंटे तक चर्चा हुई। उसके बाद शनिवार को इन्होंने भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात भी की है।