
नई दिल्ली। बीते दो दिनों से कोरोना के दैनिक संक्रमण के नए मामले डरा रहे हैं। सरकारी स्तर पर तमाम कोशिशों के बावजूद अपेक्षित सफलता हासिल नहीं हो रही है। यह स्थिति तब है जब भारत ने एक दिन में एक करोड़ वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,759 नए मामले आए, 31,374 रिकवरी हुईं और 509 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 32,801 मामले और 179 मौतें शामिल हैं।
देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 2.66% और रिकवरी रेट 97.56% है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,61,110 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,68,87,602 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 364 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 214 लोग डिस्चार्ज हुए और 5 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 186 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 293 लोग डिस्चार्ज हुए और 3 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 46 नए मामले सामने आए और 62 लोग डिस्चार्ज हुए। 24 घंटे में किसी की मृत्यु दर्ज़ नहीं की गई।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
➡️ India achieves a Landmark Milestone with Highest ever Single-Day Vaccination Coverage of over 1 Crore doses.
➡️ India’s Cumulative #COVID19 Vaccination Coverage crossed the landmark of 62 Cr (61,22,08,542).https://t.co/qVPGVQ2vfN pic.twitter.com/YeUMX4bnLn
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) August 28, 2021
असल में, केरल में हाल के दिनों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एक प्रतिनिधिमंडल के साथ केरल का दौरा कर चुके हैं। विशेषज्ञों की टीम ने भी कई बार राज्य की स्थितियों का जायजा लिया है। बावजूद इसके वहां संक्रमण में कमी नहीं आ रही है।
इसी बीच कोरोना के तीसरी लहर की आशंका भी जारी कर दी गई है। तमाम विशेषज्ञ कोरोना अनुरूप व्यवहार के पालन की बात कर रहे हैं।