दो राज्यों में बढ रहा है कोरोना, पूरे देश के लिए है चिंता

महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में अचानक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 7 दिनों में छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए सक्रिय मामलों में वृद्धि देखी गई है।

नई दिल्ली। हाल के दिनों में जिस प्रकार से केरल और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढोत्तरी हुई है, वह उस राज्य के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का सबब बन चुकी है। सप्ताह दिन पहले यह लगने लगा था कि भारत से कोरोना की विदाई जल्द ही हो जाएगी। लेकिन, ऐसा हो नहीं सका। यवतमाल में एक सप्ताह का लाॅकडाउन है। अमरवाती और मुंबई में सरकार को सख्त कदम उठाने को मजबूर होना पडा है।

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 6,971 मामले सामने आए। 2,417 लोग डिस्चार्ज हुए और 35 लोगों की मृत्यु हुई। वहीं बीएमसी ने कोरोना पर काबू पाने के लिए एक्शन लेना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक मुंबई में आज 1300 से अधिक बिल्डिंग को सील की गई हैं।

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4584 नए मामले सामने आए हैं। वहीं शुक्रवार को 4,061 मामले आए थे। पंजाब में कोरोना के मामले में अचानक से बढ़ोतरी देखी गई है। बीते 24 घंटे में यहां 383 नए मामले सामने आए हैं, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चेतावनी जारी की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में अचानक बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 7 दिनों में छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए सक्रिय मामलों में वृद्धि देखी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 18 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। जिसमें ये राज्य शामिल है – तेलंगाना, हरियाणा, J & K (UT), झारखंड, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, लद्दाख (UT), मिजोरम, सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादर और नगर हवेली और दमन और दीव।