अभी भी कोरोना है हमारे बीच, सरकार दे रही है टीका लगवाने की सलाह

नई दिल्ली। कोरोना पूरी तरह से देश से गया नहीं है। अभी भी लोगों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना आ रही है। अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं। रोजाना मौतें हो रही हैं। सरकार की ओर से अधिक से अधिक लोगों को अपनी बारी आने पर कोरोना टीका लगाने की सलाह दी जा रही है।

गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार,भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 2,364 नए मामले सामने आए हैं, 2,582 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है।दिल्ली में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 532 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में अब कोरोना के सक्रिय मामले 2,675 हैं।

वहीं, देश के स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि आम जनजीवन को सामान्य रूप में आना जरूरी है, लेकिन जब भी भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाए तो यथासंभव सावधानी बरतें। घर पर आकर हाथ मुंह धोना अभी भी अनिवार्य है। जिन लोगों ने अभी भी टीका नहीं लगाया है, वो लगवा लें। तीसरे डोज की शुरुआत हो चुकी है। इसलिए सभी लोग कोरोना टीका का पूरा डोज लगवा लें।