नई दिल्ली। देश में कोरोना की तीसरी लहर अपना पूरा असर दिखा रही है। नए केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मौतें भी हो रही है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,68,833 नए मामले आए, 1,22,684 रिकवरी हुईं और 402 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में आज कल से 4,631 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,64,202 मामले आए थे। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,13,740 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,07,12,824 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive#OmicronVariant
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/4vvWVz8twI pic.twitter.com/6wJ3rQWdzO
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 15, 2022
एक लहर की शुरुआत के लिए मार्कर के तौर पर 14 दिनों के औसत मामलों में दैनिक वृद्धि को देखा जाता है। इस तरह दूसरी लहर केरल के बाहर पिछले साल 12 फरवरी को शुरू हुई और तीसरी लहर 22 दिसंबर को शुरू हुई। 27 दिसंबर से हर दिन रोजोना के कोविड केस में औसत तौर पर बढ़ोतरी हुई है, लेकिन मौतों का सात दिन का औसत लगातार बढ़ता नहीं दिख रहा है। 27 दिसंबर से या फिर बीते 18 दिनों से कोरोना केस हर दिन बढ़ रहे हैं। 27 दिसंबर को 6,780 (मई 2020 के बाद यह सबसे कम संख्या है) मामले दर्ज हुए, जो 13 जनवरी को बढ़कर 1,93,418 हो गए।