COVID19 Alert : कोरोना का आंकड़ा डरा है देश को, लोगों से सतर्क रहने की अपील

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,41,986 नए मामले आए, 40,895 रिकवरी हुईं और 285 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भले ही वीकेंड कर्फ्यू हो, लेकिन देश के अन्य राज्यों को मिलकार शनिवार को नए संक्रमण के मामले 1 लाख 41 हजार के पार हो गया है। शनिवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,41,986 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 285 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा बीते एक दिन में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 40,895 है। कोरोना वायरस के दैनिक मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घटने से देश में एक्टिव मरीज बढ़कर 4,72,169 हो गए हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले देश में बढ़कर 3071 हो गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक ओमिक्रॉन से संक्रमित कुल मरीजों में से 1203 मरीज ठीक हो चुके हैं। आपको बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस जबरदस्त कोहराम मचा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 17,335 नए केस रिकॉर्ड किए गए हैं, जो बीते साल 8 मई के बाद सबसे बड़ी संख्या है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.73 फीसदी हो गया।