COVID19 in Delhi : कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी किए निर्देश, लक्षण दिखने पर बच्चों को न भेजें स्कूल

हाल के दिनों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों को डर है कि कहीं स्कूल आदि फिर से न बंद करने पड़े। दिल्ली सरकार की ओर से नई गाइडलांइस जारी कर दी गई। स्कूलों और अभिभावकों को सलाह दी गई और साथ में सचेत रहने को कहा गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिये जारी कोविड-19 दिशानिर्देशों में कहा कि छात्रों को भोजन और स्टेशनरी का सामान साझा करने से बचने का निर्देश दिया जाए। अभिभावकों को सलाह दी जानी चाहिए कि वे बच्चों के कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर उन्हें स्कूल न भेजें।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गयी है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 965 नए मामले आए। बुधवार को कोरोना वायरस के 1,009, मंगलवार को 632 और सोमवार को 501 मामले आए थे।

कोरोना गाइडलाइंस में कहा कि छात्रों, कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग के स्कूल परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। अधिकारियों ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने भी स्कूलों को बंद नहीं करने का फैसला किया है और वह विशेषज्ञों के परामर्श से एक अलग मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के साथ आएगा।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. निरोज कुमार मिश्रा देशभर में आए नए मामलों में दिल्ली-NCR से ज्यादा मामले आए हैं जिसका कारण नया वेरिएंट हो सकता है,अगर ऐसा हुआ तो ये चिंता की बात हो सकती है लेकिन अभी इसे चौथी लहर कहना जल्दबाजी होगी। लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना चाहिए।

बता दें कि शुक्रवार (22 अप्रैल) के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,451 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं 54 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, कोरोना संक्रमण से 1598 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 14 हजार 421 है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,30,52,425 है। वहीं कुल रिकवरी 42516068 है। देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5,22,116 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,87,26,26,515 है।