COVID19 in India : भारत में विकराल रूप लेने लगा है कोरोना, स्वास्थ्य मंत्रालय में बैठकों का दौर जारी

नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में पॉजिटिवटी रेट में काफी वृद्धि दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 17,336 नए मामले सामने आए। अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,934 नए मामले दर्ज़ किए गए। पॉजिटिविटी रेट 8.10% है। मिज़ोरम में #COVID19 के 12 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।

गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की और स्थिति की रिपोर्ट मांगी। वैक्सीनेशन पर जोर देने की बात कही गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करना होगा।

शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार (24 जून ) के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 17,336 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो गई है। पिछले एक दिन में कोरोना से 13,029 मरीज ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या 88 हजार 284 है। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,96,77,33,217 है। पिछले 24 घंटों में 13 लाख 71 हजार 107 लोगों को वैक्सीन डोज दी गई है।