नई दिल्ली। कोरोना महामारी की चपेट में लोग अभी भी आ रहे हैं और जान गंवा रहे हैं। त्यौहारों के मौसम में इस प्रकार की मौतें से भी लोग डर नहीं रहे हैं। बाजारों में बेहद भीड़ है। हर ओर कोरोना के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है।
गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 30,570 नए मामले सामने आए, 38,303 लोग डिस्चार्ज हुए और 431 लोगों की मृत्यु हुई।देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 76 करोड़ के पार पहुंचा। केरल में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 17,681 नए मामले सामने आए और 208 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। मिजोरम में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 1,402 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 2 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 57 नए मामले आए, 53 रिकवरी हुईं। इस दौरान कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई। असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 444 नए मामले सामने आए। इस दौरान 706 लोग डिस्चार्ज हुए और 8 लोगों की कोरोना से मौत हुई। तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 1,658 नए मामले आए, 1,542 रिकवरी हुईं और 29 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पिछले 24 घंटों में 38,012 रोगियों के स्वस्थ होने से स्वास्थ्य लाभ लेने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 3,25,22,171 हो गई है। परिणामस्वरूप, भारत में स्वस्थ होने की दर 97.62% है। केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निरंतर और सहयोगात्मक रूप से किए जा रहे प्रयासों के फलस्वरूप पिछले लगातार 80 दिनों से 50,000 से कम दैनिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं।