दिल्ली एनसीआर में 15 में से 14 योजनाओं पर तेजी से हो रहा है काम : नितिन गडकरी

गुरुग्राम में सड़कों का निरीक्षण करने और अन्य योजनाओं को लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ जमीनी हालात देखने के बाद दिल्ली एनसीआर में विकास कार्यों की बात की।

नई दिल्ली। सड़कों के बेहतर निर्माण और उसके क्रियान्वयन को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी लगातार काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमने ईस्टर्न पेरीफेरल रोड़ बनाकर दिल्ली में प्रदूषण कम किया, इसे और कम करने के लिए दिल्ली-NCR में हम करीब 53,000 करोड़ रुपए की 15 योजनाएं लाए हैं और 14 पर काम शुरू हो गया। दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक और प्रदूषण से राहत मिलेगी।

गुरुग्राम ज़िले के सोहना में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की प्रगति का जायज़ा लिया। बता दें कि केंद्रीय राजमार्ग, सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी गुरुग्राम में जनता को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा, जिसमें करीब 2,100 करोड़ रुपए की लागत से 31 कि. मी. 6 लेन ग्रीनफील्ड मार्ग जेवर एयरपोर्ट के लिए बना रहे हैं। हरियाणा में 6 जगहों पर सड़क किनारे जन-सुविधाएं मिलेंगी जिससे स्थानीय उत्पादकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें हेलीकॉप्टर एंबुलेंस की सेवाएं भी दी जाएंगी। हम इसमें ड्रोन का उपयोग भी करेंगे जो उद्योग और व्यवसाय के लिए उपयोगी होगा।