COVID19 Update : कोरोना के नए केसों से बढ़ रही है चिंता

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8,439 नए मामले आए, 9,525 रिकवरी हुईं और 195 लोगों की कोरोना से मौत हुई।


नई दिल्ली।
देश के कई राज्यों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन की पुष्टि हो रही है। इसके साथ ही कोरोना के नए मामले भी सामने आ रहे हैं। इसको लेकर सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है। बुधवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 139 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 19.19 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध हैं। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,13,130 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 65,06,60,144 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 94 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,70,056 हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये नए मामले मंगलवार को सामने आए हैं। संक्रमण से एक और मरीज की मौत के बाद जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 11,590 हो गई। मृत्यु दर 2.03 फीसदी है। एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,708 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 3,302 है।

नोएडा में विदेश से आए 19 लोग निगेटिव, 500 से ज्यादा की नहीं मिली। जिले में विदेश से लौटा एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं मिला है। अब तक 2076 लोग नोएडा-ग्रेटर नोएडा लौटे हैं। विदेश से लौटे 500 से ज्यादा लोगों की जानकारी अभी भी नहीं मिल पाई है। विदेश से आने के बाद जिन लोगों से संपर्क नहीं हो पाया है उनमें से कईयों के संपर्क नंबर और पता स्पष्ट नहीं है। जिससे उनसे संपर्क करने में परेशानी आ रही है। ऐसे लोगों के मोबाइल बंद हैं।