नई दिल्ली। यूरोप के कई देशों सहित चीन और रूस में कोरोना संक्रमण की गति फिर से तेज हो गई है। प्रशासन की ओर से कई प्रकार की सख्ती बरती गई हैं। वहीं, भारत में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जानकारी दी गई है कि देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब 1,37,416 हैं जो कि 267 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट 98.26% है।
मंत्रालय की ओर से जो बुलेटिन जारी किया गया है, उसके अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11,65,286 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 62,10,67,350 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज 110.74 करोड़ के पार (1,10,74,44,153) पहुंच गया। आज शाम 7 बजे तक टीके की 48 लाख से ज्यादा (48,76,535) खुराक लगाई गईं। देर रात तक दिन की अंतिम रिपोर्ट तैयार होने के साथ दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। देश में कमजोर जनसंख्या समूहों की कोविड-19 से रक्षा के एक साधन के रूप में टीकाकरण की उच्चतम स्तर पर नियमित रूप से समीक्षा और निगरानी की जाती है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃 𝐅𝐋𝐀𝐒𝐇https://t.co/hcq8TTsfk4 pic.twitter.com/A1ue5OrgXE
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 12, 2021
बता दें कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीकों की सर्व-उपलब्धता का नया दौर 21 जून, 2021 से शुरू किया गया है। टीकाकरण अभियान को अधिक से अधिक वैक्सीन की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की गई, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान करके उन्हें समर्थन दे रही है। टीकों की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क प्रदान करेगी।