COVID19 Update : देश में कोरोना वैक्सीनेशन 95 करोड़ के हुआ पार, नियंत्रण में दिख रही है स्थिति

देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति काबू में दिख रही है। देश में अब तक 95 करोड़ से अधिक लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है। त्यौहारी सीजन में कोविड प्रोटोकॉल के पालन की बात कही जा रही है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले बेहद कम आ रहे हैं। टीकाकरण अभियान जोरों पर है। भारत ने कोरोना टीकाकरण अभियान का आंकड़ा 95 करोड़ के पार कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि इसी नवरात्र में यह सौ करोड़ के पार हो जाएगा। दूसरी ओर, सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, ताकि कोरोना की तीसरी लहर को रोकी जा सके।
शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसके अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,740 नए मामले आए, 23,070 रिकवरी हुईं और 248 लोगों की कोरोना से मौत हुई। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 95.51 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 8.51 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।
दूसरी ओर यह सवाल एक बार फिर उठ खड़ा हुआ है कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर क्यों है ? इसको लेकर हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। बता दें कि केरल हाईकोर्ट ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को उस याचिका पर नोटिस भेजकर जवाब मांगा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के बिना कोरोना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र की मांग की गई थी।
न्यायमूर्ति पीबी सुरेश कुमार ने केंद्र और राज्य सरकारों दोनों को दो सप्ताह में अपने विचार दर्ज करने का निर्देश दिया। याचिकाकर्ता ने संयुक्त राज्य अमेरिका, इंडोनेशिया, इज़राइल और जर्मनी सहित विभिन्न देशों के टीकाकरण प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किए, जिसमें कहा गया है कि सर्टिफिकेट पर वे सभी आवश्यक जानकारी रखते हैं, न कि सरकार के प्रमुखों की तस्वीरें।