नई दिल्ली। देश के लिए यह सुकून की बात है कि कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा हैं। बीत कुछ दिनों से संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन तीन लाख से कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार लगातार जनता से आग्रह कर रही है कि कोरोना के लिए जारी स्वास्थ्य निर्देशों का पालन करें। कोरोना के खिलाफ जंग में वैक्सीन जरूर लगवाएं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी नए आंकडों के अनुसार, भारत में #COVID19 के 2,40,842 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,65,30,132 हुई। 3,741 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,99,266 हो गई है। 3,55,102 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,34,25,467 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,05,399 है।
देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 19,50,04,184 हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी में वैक्सीन नहीं होने की वजह से 18-44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन बंद है। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के आंकड़े को पार गए थे। वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 21 मई तक कुल 32,64,84,155 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई।
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 4,328 नए #COVID19 मामले, 9,631 डिस्चार्ज और 103 मौतें हुई हैं। श्रीनगर में ‘कोरोन कर्फ्यू’ के दौरान सड़कें सुनसान और दुकानें बंद रहीं। 24 मई सुबह 7 बजे तक जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में लगाए गए ‘कोरोना कर्फ्यू’ को 31 मई सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। भुवनेश्वर में लॉकडाउन जारी है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। राज्य में 19 मई से 1 जून सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है।