COVID19 Update : अनलाॅक होते ही बेखौफ हो गई दिल्ली

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 38,10,554 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 27,66,93,572 हुआ।

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी आई दिल्ली सरकार ने राजधानी में अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू कर दी। अब लगभग पूरी दिल्ली खुल चुकी है। दैनिक संक्रमण की संख्या दो सौ से कम आ गई है। अब लोग बेखौफ हो गए हैं। बाजारों में पूरी भीड दिख रही है। सार्वजनिक परिवहन में कोरोना नियमों की धज्जियां उडाई जा रही हैं।

रविवार सुबह दिल्ली की गाज़ीपुर सब्ज़ी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया। आजादपुर मंडी, ओखला मंडी, चांदनी चैक, गाजीपुर आदि बाजारों का यही हाल है।

बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 135 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 201 लोग डिस्चार्ज हुए और 7 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। भारत में #COVID19 के 58,419 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,98,81,965 हुई। 1,576 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,86,713 हो गई है। 87,619 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,87,66,009 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,29,243 है।

वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह है कि हमारे समाज में जब तक यह जागृति हर स्तर पर नहीं पहुंचेगी, हम कोरोना को पूरी तरह से नहीं हरा सकते हैं। बचपन से लोगों को स्कूल में नागरिक कर्तव्यों के बारे में पढ़ाया जाता है। सही अर्थों में कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक दायित्व का पालन करना बेहद जरूरी है। समाज से राज्य और राज्य से देश प्रभावित होता है। हर नागरिक और समाज का दायित्व है कि वह कोरोना उपर्युक्त व्यवहार का पालन करें। हमारे समाज में एक तबका ऐसा है, जो हर बात में यूरोपीय देशों का उदाहरण देकर ही बात करना और समझना चाहता है।

उन लोगों को हाल ही में आई एक रिपोर्ट को ध्यान में रखना चाहिए, जिसमें यह बताया गया कि अमेरिका में 36 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली। इस दौरान उन लोगों ने कोरोना उपर्युक्त व्यवहार का पालन भी किया। उसके बाद सरकार ने ऐसे लोगों को मास्क पहनने की छूट दे दी। अब वे सामान्य जीवन में आ गए।