हरिद्वार/वाराणसी। रविवार को गंगा दशहरा है। लोगों ने पतित पावनी गंगा में स्नान किया और अपने आराध्य की पूजा अर्चन की। हरिद्वार में जिला प्रशासन ने साधु संतों के अलावा आम लोगों को, जो राज्य से बाहर के थे, उन्हें आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया। वहीं, वाराणसी में कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को कहा गया।
आमतौर पर गंगा दशहरा के दिन हरिद्वार में लाखों लोगों की भीड जुटती थी। इस बार संख्या न के बराबर थी। इससे दुकानदारों को मायूसी हुई। दुकानदारों का कहना है कि कोरोना काल में पर्यटकों-श्रद्धालुओं के नहीं आने से उनका कारोबार पूरी तरह चैपट हो गया है। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो उनके सामने रोटी के भी लाले पडेंगे।
गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आज वाराणसी के गंगा घाट पर पूजा की और गंगा नदी में स्नान किया।
#WATCH वाराणसी: गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आज घाट पर आरती की और गंगा नदी में स्नान किया। pic.twitter.com/lW9LdmYNNS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा दशहरा पर अपनी शुभकामनाएं दीं।
भारतीय अध्यात्म एवं संस्कृति की सनातन स्रोत पुण्यसलिला, मोक्ष प्रदायिनी, राष्ट्र नदी, भगवती भागीरथी माँ गंगा के पृथ्वी पर अवतरण दिवस "गंगा दशहरा" की सभी जनों को अनन्त शुभकामनाएं।
माँ गंगा की कृपा से सभी को स्वस्थ और सुखी जीवन की प्राप्ति हो। माँ गंगा की कृपा सभी पर बनी रहे।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 20, 2021
बता दें कि ज्येष्ठ माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आईं थीं। इस दिन गंगा नदी में स्नान का विशेष महत्व होता है, इस पावन दिन मां गंगा की पूजा- अर्चना करने से सभी तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाती है।