नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID19 in Delhi) संक्रमण की दर काफी कम हो गई है। नए केस हजार के करीब आ गए हैं। मोतें भी कम हो रही है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि हम सोमवार से दिल्ली को अनलाॅक (Unlock) करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं।
शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejrwiwal) ने कहा कि हम हफ़्ते दर हफ़्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर इसी तरह धीरे-धीरे लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे। कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला (Unlock) जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिहाड़ी मज़दूर से जुड़े , फ़ैक्टरी और निर्माण कार्यों को एक हफ़्ते के लिए खोला जा रहा है।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5% रही और कोरोना के क़रीब 1100 मामले आए हैं।
कोरोना के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में दिल्लीवासियों की मेहनत से दिल्ली में स्थिति तेज़ी से सुधर रही है, लॉकडाउन के बाद अब दिल्ली धीरे-धीरे अनलॉक के लिए तैयार है | Press Conference | LIVE https://t.co/3wsjEzIn1c
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 28, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऑक्सीजन की किल्लत के वक्त हमनेे जो कोविड सेंटर बनाए थे अब उनमें भी बड़ी संख्या में बेड खाली हैं। अब ये समय है कि दिल्ली में धीरे-धीरे अनलॉक हो। वरना कहीं ऐसा न हो कि लोग कोरोना से तो बच जाएं लेकिन भुखमरी से मर जाएं।