नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार कमी हो रही है। साथ ही कोविड वैक्सीनेशन की संख्या में वृद्धि हो रही है। यह इस बात का संकेत है कि हम पहले से बेहतर स्थिति में आ रहे हैं। मगर इसके साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने नेशनल मीडिया सेेंटर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,98,656 हो गई है। पिछले 3 दिनों में सक्रिय मामलों में 1,14,000 की कमी आई है। अब रिकवरी दर बढ़कर 96% हो गई है। हम हर रोज़ 18.4 लाख कोरोना टेस्ट कर रहे हैं। 22 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग गई है और 5 करोड़ से अधिक दूसरी डोज़ लगाई गई है। पिछले 24 घंटे में देश में 62,480 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 11 दिनों से एक लाख से कम मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। कोरोना मामलों के पीक में 85% की कमी देखी गई है।
LIVE: Media briefing by @MoHFW_INDIA on current #COVID19 situation in the country
Watch on PIB's
YouTube: https://t.co/uvzvZ2xmCm
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5b https://t.co/s6mPXHY2gV
— PIB India (@PIB_India) June 18, 2021
इस दौरान एक सवाल के जवाब में नीति आयोग के डाॅ वीके पाॅल ने कहा कि सरकार तमाम चीजों को देखने के बाद ही स्कूल खोलने पर निर्णय लेगी। केवल दैनिक मामलों में संक्रमण की कमी के आधार पर यह निर्णय तुरंत नहीं लिया जा सकता है। सरकारी स्तर पर इसके लिए समय-समय पर विचार विमर्श किया जाता है।
कोरोना वेरिएंट आते रहेंगे और बढ़ते रहेंगे। उसे नियंत्रण करने के फॉमूर्ले में कोई बदलाव नहीं आएगा। नए वेरिएंट आए उसके आने से पहले हमें उससे बचने के लिए तैयार रहना चाहिए: डॉ वी.के. पॉल, नीति आयोग के सदस्य pic.twitter.com/cadNulHDPt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 18, 2021