नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय लगातार राज्यों को दिशा-निर्देश जारी कर रहा है। कोरोना संक्रमण की दर और संख्या में भले ही कमी आई हो, लेकिन संकट अभी भी बना हुआ है। इसको लेकर किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभी भी रोजाना नए संक्रमण की संख्या लाख से उपर है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार,भारत में #COVID19 के 1,34,154 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,84,41,986 हुई। 2,887 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,37,989 हो गई है। 2,11,499 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,63,90,584 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17,13,413 है। भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 35,37,82,648 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 21,59,873 सैंपल कल टेस्ट किए गए। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 24,26,265 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,10,43,693 हुआ।
वरिष्ठ पत्रकार निशिकांत ठाकुर कहते हैं कि देश को अभी भी कोरेाना संक्रमण को लेकर सचेत होने की जरूरत है। सरकारी संख्या पर भले ही आप भरोसा न करें, लेकिन जो सरकारी आदेश लिए जा रहे हैं, उससे अंदाजा लगाया। इस देश में बोर्ड परीक्षा को कभी रद्द नहीं किया गया था। यदि केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड को लेकर ऐसा निर्णय लिया और उसके बाद कई राज्यों सरकार ने अपने अपने बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया है, वो तो यही संकेत दे रहा है कि संकट अभी भी बना हुआ है।
बता दें कि कई राज्यों में अभी भी संक्रमण जारी है। गुजरात में आज 1,333 नए मामले, 18 मौतें और 4,098 रिकवरी दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 26,232 हैं।