नई दिल्ली। हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1,094 नए COVID19 मामले, 640 स्वस्थ और 2 कीटाणु थे। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,527 नए मामले सामने आए हैं। तो वहीं 33 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं, कोरोना संक्रमण से 1,656 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 15 हजार 079 है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,30,54,952 है। वहीं कुल रिकवरी 4,25,17,724 है।
इसको लेकर स्वास्थ्य विशेष जनता से दोबारा कोरोन अनुरूप व्यवहार अपनाने की अपील कर रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की लगभग 192.51 करोड़ (1,92,51,46,165) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 19.75 करोड़ से अधिक (19,75,29,350) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्ध है, जिन्हें लगाया जाना है। केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।
#AmritMahotsav#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
𝗖𝗢𝗩𝗜𝗗 𝗙𝗟𝗔𝗦𝗛https://t.co/5XqFNV2twc pic.twitter.com/gVuIVmiqGu
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 24, 2022
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 77 नए मामले सामने आए और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 53 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। सक्रिय मामले 310 हैं।