COVID19 : वैक्सीनेशन का आंकड़ा हुआ 56 करोड़ के पार

एक ओर कोरोना के दैनिक मामलों में कमी और दूसरी ओर वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56 करोड़ के पारं होना, दोनों ही सुखद है। विशेषज्ञ अभी भी कोविड प्रोटोकॉल के पालन की हिदायत दे रहे हैं। जरा सी लापरवाही, अभी भी भारी पड़ सकती है।

नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण अभियान में देश लगातार प्रगति कर रहा है। जनता की भागीदारी से यह आंकड़ा 56 करोड़ के पार हो गया है। बुधवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के जारी आंकड़ा के अनुसार,देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 55,05,075 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,06,52,030 हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 35,178 नए मामले आए, 37,169 रिकवरी हुईं और 440 लोगों की कोरोना से मौत हुई। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,97,559 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 49,84,27,083 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं हम राज्यों की बात करें, तो मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 600 नए मामले सामने आए और कोरोना से 1 मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 49,950 है जिसमें 9,084 सक्रिय मामले, 40,681 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 185 मौतें शामिल हैं।पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस के 547 नए मामले आए, 637 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

चंडीगढ़ से नाइट कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया है। सभी रेस्तरां/बार 50% क्षमता के साथ सुबह 8 बजे से मध्यरात्रि 12 बजे तक खुले रह सकते हैं। सार्वजनिक परिवहन के लिए यात्रियों की 50% क्षमता का प्रतिबंध वापस लिया गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस.जगन मोहन रेड्डी ने कोरोना वायरस की स्थिति और वैक्सीनेशन अभियान पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1,804 नए मामले सामने आए, 1,917 लोग ठीक हुए और 32 मौतें हुईं। सक्रिय मामलों की संख्या 20,225 है।