Cruise Drug Case : नवाब मलिक को एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिया जवाब, झूठें हैं मंत्री नवाब मलिक

आर्यन खान जैसे ही एनसीबी की हिरासत में आता है, कुछ समय बाद ही राकांपा नेता और राज्य सरकार के मंत्री नवाब मलिक के एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे़ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उनके व्यक्तिगत जीवन से लेकर अन्य मसलों पर कई आरोप लगाए। अब समीर वानखेड़े ने पटलवार किया है।

मुंबई। आर्यन खान को लेकर जो विवाद राज्य के मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी समीर वानखेड़े के बीच शुरू हुआ, वह व्यक्तिगत और राजनीतिक हो चुका है। राकांपा नेता नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते जा रहे हैं। एक के बाद एक नए आरोप। इस बीच समीर वानखेड़े ने पटलवार किया है और कहा कि सारी बातें सरासर गलत हैं, नवाब मलिक झूठ बोल रहे हैं लेकिन मैं अभी कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं,कानून अपना काम करेगा।

शुक्रवार की सुबह भी मंत्री व राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा कि मेरा सवाल था “दाढ़ी वाला कौन?” ये दाढ़ी वाला फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान है। ये फैशन के नाम पर पोर्नोग्राफी, ड्रग, सेक्स रैकेट का धंधा करता है। इसके समीर वानखेड़े से संबंध हैं। एक अधिकारी ने बताया कि समीर वानखेड़े ने कई बार काशिफ खान पर छापेमारी रुकवाई थी।

नवाब मलिक ने कहा कि योगी महाराज नोएडा में फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं। ताज महल होटल में आकर जितने भी BJP वाली सोच के समर्थकों से मिले, उन्हें लगता है कि बॉलीवुड को बदनाम कर बॉलीवुड मुंबई से बाहर चला जाएगा और योगी सोच रहे हैं कि यूपीवुड तैयार हो जाएगा तो यह उनकी गलतफहमी है।

असल में, नवाब मलिक लगातार वानखेड़े पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने इससे पहले कहा था कि वानखेड़े मुस्लिम थे उन्होंने दलित हिंदू के फर्जी सार्टिफिकेट के जरिए आईआरएस की नौकरी पाई है। नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का एक कथित निकाहनामा भी अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया था।