Delhi News : दिल्ली की सीमाओं से पुलिस ने हटाया बैरिकेटिंग, क्या किसान आंदोलन को खत्म करेगी प्रशासन ?

बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने सड़क को खाली करने को कहा था। शुक्रवार को उसके तहत कार्रवाई हुई। टीकरी बॉर्डर के बाद अब दिल्ली पुलिस ने करीब 11 महीने बाद शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेड्स अब हटाने शुरू कर दिए हैं।

नई दिल्ली। बीते दस महीने से राजधानी दिल्ली के कई सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है। यहां दिल्ली पुलिस की ओर से बैरिकेटिंग की गई थी। शुक्रवार की सुबह गाजीपुर बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर से दिल्ली पुलिस ने बैरिकेटिंग हटा दिया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने सड़कों पर रखे हुए पत्थर भी क्रेन के माध्यम से हटवा दिए। अब सवाल उठना शुरू हो गया कि क्या प्रशासन किसान आंदोलन को खत्म करना चाहती है ? क्या किसान नेताओं की बात सरकार ने मानने का मन बना लिया है।

इस संदर्भ में गाजीपुर पर दिल्ली पुलिस की अधिकारी से बात की गई। डीसीपी ईस्ट प्रियंका कश्यप ने कहा कि बैरिकेडिंग को हटा रहे हैं। हमें आदेश आए हैं इसलिए हम बैरिकेडिंग को हटा रहे हैं। अभी हम हाईवे पर लगे बैरिकेडिंग को हटा रहे हैं।

असल में,दिल्ली की सीमा के नज़दीक गाज़ीपुर बॉर्डर पर किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेडिंग को पुलिस ने हटाया। गाजीपुर बॉर्डर पर गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाली लेन पर दिल्ली पुलिस की तरफ से की गई बेरिकेडिंग आज हटाई जा रही है। एक्सप्रेस-वे पर 11 महीने से इस लेन पर बंद यातायात है।

वहीं, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का कहना है कि रधानमंत्री ने कहा था कि किसान अपनी फसल कहीं पर भी बेच सकता है। रास्ते खुलेंगे तो हम भी अपनी फसल बेचने पार्लियामेंट में जाएंगे। पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे। हमने रास्ते नहीं रोक रखे हैं। हम आगे की योजना बनाकर बताएंगे।

इस संदर्भ में केंद्र सरकार की ओर से अभी कुछ नहीं कहा गया है कि किसानों की मांगों को क्या पूरी तरह से मान लिया गया है अथवा किसानों को जबरन हटाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही दिल्ली पुलिस की ओर से यह कार्रवाई की गई है।