जिस प्रकार से भारतीय क्रिकेटरों ने कंगारूओं के सामने घुटने टेक दिए, उससे देश का हर खेलप्रेमी उदास है। उदासी का कारण यह नहीं कि भारत टेस्ट मैच हार गया। कारण यह है कि भारत टेस्ट क्रिकेट में अब तक के न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 36 रन पर समेट दिया। उसके बाद चैथी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 90 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली।
भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में 36 रन पर आउट हो गयी। इस तरह से आस्ट्रेलिया को 90 रन का लक्ष्य मिला। उसने दो विकेट पर 93 रन बनाकर जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया ने भारत के 244 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 191 रन बनाये थे। भारतीय टीम इस हार के बावजूद प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है जबकि न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर विराजमान है।
भारत का यह 88 सालों के टेस्ट इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर है। 36 रन टेस्ट क्रिकेट का चौथा सबसे छोटा स्कोर है जो अब संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के नाम पर दर्ज हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी भी सबसे कम स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम पर दर्ज है। न्यूजीलैंड ने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी पारी में 26 रन का स्कोर बनाया था जो आज भी न्यूनतम स्कोर है।