दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने MCD चुनाव में हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अब दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाने की रेस में गौतम गंभीर और कपिल मिश्रा का नाम सबसे आगे चल रहा है। यही नहीं सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है की बीजेपी वीरेंद्र सचदेवा को दिल्ली में पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना सकती है.आज सुबह से यह अटकले तेज़ थी की दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता आज अपना इस्तीफा दे सकते है और हुआ भी ऐसा ही आदेश गुप्ता ने अपना इस्तीफा आज पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया जिसे नड्डा द्वारा स्वीकार भी कर लिया गया है.बता दे हाल -फिलहाल में हुए MCD चुनाव में जहा आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें जीतकर MCD अपने नाम किया तो वही बीजेपी को 104 सीटें मिली थी सिर्फ यही नहीं आदेश गुप्ता खुद जहां रहते है वहा की सीट भी बीजेपी हार गई और आम आदमी पार्टी ने अपना कब्ज़ा जमाया।इस बारे में जब आदेश गुप्ता ने सवाल भी किया गया था की पूरी MCD की बात छोड़िए आप जहा रहते है वहा की सीट भी बीजेपी नहीं निकाल पाई तब आदेश गुप्ता ने कहा था की इलाके तो सांसदों और विधायकों के होते है प्रदेश अध्यक्ष की पूरी दिल्ली होती है और वो पूरी दिल्ली के लिए काम करता है।
HUGE Breaking :- Delhi BJP Chief Adesh Gupta resigns.
Gautam Gambhir or Kapil Mishra as Delhi BJP President will do wonders for BJP🔥🔥. Follow our handle for more news updates.
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) December 11, 2022