नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 10 नए मामलों की पुष्टि हो गई है। इसके बाद अब दिल्ली में कुल 20 मामले हो गए हैं। यह दिल्ली सरकार के लिए चिंता की बात है। वहीं, केंद्र सरकार विशेषकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना विशेषज्ञों और देश के वैज्ञानिकों को ओमीक्रॉन पर पूरी नजर रखने के लिए कहा गया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या अब 20 हो गई है इनमें से 10 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। दिल्ली में 16 दिसंबर को 28 जून 2021 के बाद सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट 0.15% दर्ज किया गया था। इसके ठीक एक दिन बाद यानी शुक्रवार (17 दिसंबर) को ओमिक्रॉन के 10 नए केस मिले हैं।
10 new cases of #OmicronVariant reported in Delhi, taking the total number of cases of the variant here to 20. A total of 10 people, out of these 20, have been discharged: Delhi Health Minister Sh. @SatyendarJain
— Shaleen (@ShaleenMitra) December 17, 2021
दिल्ल के एलएनजेपी अस्पताल में इस वक्त 40 मरीज भर्ती हैं। जिसमें से 38 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं और 2 में हल्के लक्षण हैं। डॉक्टरों को शक है कि इन दो मरीजों में ओमिक्रॉन संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं। एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना के नए वैरिएंट बढ़ने के खतरे को देखते बेड्स की संख्या को 40 से 100 कर दिया गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, लगभग 1.5 करोड़ दिल्ली निवासियों में से कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र हैं, कम से कम एक करोड़ ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं।