Delhi News : मामले तो बढ़े हैं दिल्ली में, लेकिन लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं : सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर ये कही जा सकती है कि लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं हो रहे हैं। कोरोना के गंभीर लक्षण लोगों में नहीं हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जब से ओमिक्रोन आया है तब से दिल्ली में 10-15 दिनों में तेज़ी से मामले बढ़ रहे हैं। लोगों में बहुत मामूली लक्षण है। मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं। पिछले 2 दिन में 84% मामले ओमिक्रोन के थे।

सत्येंद्र जैन ने यह भी बताया कि अब जो मामले सामने आ रहे हैं वह ओमिक्रोन के मामले हैं। दिल्ली में बहुत कम लोग गंभीर रूप से बीमार है। दिल्ली में अभी स्थिति ठीक है।

बता दें कि ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज से देशभर में 15 से 18 साल तक के बच्चों को वैक्सीन लगाने की शरुआत हो गई है। CoWin एप पर अब तक 7.65 लाख किशोरों ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण कराया है। फिलहाल 15 से 18 साल तक के किशोरों को कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जानी है।