नई दिल्ली। कोरोना के दौर में दुर्गा पूजा की अनुमति, उसके बाद छठ पूजा को लेकर राजनीति और अब मूर्ति विसर्जन पर बात। यह है हाल के दिनों में राजधानी दिल्ली की कहानी। ताजा आदेश में दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी ने आदेश जारी कर कहा है कि दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक जगह पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं होगी। घरों में ही बाल्टी या कंटेनर में करना होगा विसर्जन।
खबर लिखे जाने तक दिल्ली सरकार के किसी मंत्री या अधिकारी का कोई औपचारिक बयान इस पर नहीं आया है। हालांकि, दुर्गा पूजा समितियों का कहना है कि दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी का यह आदेश व्यवहारिक नहीं है। जारिह है कि समिति के लोग इसकी पालन नहीं करेंगे। वैसे, सच्चाई क्या है कि यह शुक्रवार की शाम तक सामने आ जाएगी।
दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी(DPCC) ने आदेश जारी कर कहा है कि दिल्ली में किसी भी सार्वजनिक जगह पर दुर्गा मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं होगी। घरों में ही बाल्टी या कंटेनर में करना होगा विसर्जन। pic.twitter.com/9veyRPA0Dg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2021
असल में, दिल्ली में दुर्गा पूजा की अनुमति कोरोना नियमों के पालन करने के साथ दी गई थी। लेकिन, सच्चाई यह है कि इन पंडालों में पूरी तरह से कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन नहीं किया गया। न तो समिति के द्वारा और न ही आम जनता के द्वारा। कई लोग बिना मास्क के दिखे। भीड़ गजब की दिखी, जिसमें दो गज की निर्धारित दूरी तो बेमानी ही लगती है। ऐसे में प्रदूषण के कारण दिया गया मूर्ति विसर्जन के आदेश का पालन दूर की कौड़ी ही लगता है।