नई दिल्ली। चुनावी मौसम में आम आदमी पार्टी की ओर से नया डिजिटल कैंपन शुरू किया गया है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनावी राज्यों के लिए यह अभियान शुरू किया और इसके तहत दिल्लीवासियों से उन्होंने दिल्ली सरकार के अच्छे काम के वीडियो सोशल मीडिया मंच पर साझा करने की अपील की।
मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने मुफ्त बिजली तथा पानी उपलब्ध कराने जैसे कई अच्छे काम किए हैं। उन्होंने दिल्लीवासियों से कहा कि वे पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड के मतदाताओं से ‘आप’ को एक मौका देने का आग्रह करें। ‘एक मौका केजरीवाल को’ अभियान की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘ दिल्ली सरकार के अच्छे कामों के वीडियो ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर साझा करें और बताएं कि इससे आपको कैसे फायदा हुआ है। साथ ही इन राज्यों में अपने परिचित लोगों से व्हाट्सएप्प पर भी केजरीवाल को एक मौका देने की अपील करे। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से इस तरह के वीडियो साझा करने और उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर ‘वायरल’ करने की भी अपील की।
दिल्ली में हुए शानदार काम को लेकर आज से डिजिटल कैम्पेन “एक मौक़ा केजरीवाल को” की शुरुआत, सभी दिल्लीवासी ज़रूर हिस्सा लें | LIVE https://t.co/1Wl1NvaSmq
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 24, 2022
अरविंद केजरीवाल ने कहा, आप लोग वीडियो बनाकर दूसरे राज्यों के लोगों को बताएं कि मोहल्ला क्लीनिक खुलने से आपको क्या फायदा हुआ, बिजली और दूसरे कामों को लेकर क्या फायदा हुआ? देश के पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, इनमें से किसी राज्य में अगर आपके रिश्तेदार रहते हैं तो उनको ये वीडियो जरूर भेजकर कहिए आम आदमी पार्टी को ही वोट दें, ताकि वहां भी दिल्ली की तरह से काम हो सके। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आप लोग वीडियो के अंत में लोगों से अपील करें की आम आदमी पार्टी को एक मौका दें और उसे सोशल मीडिया में अपलोड करें। जिन 50 लोगों की वीडियो सबसे ज़्यादा वायरल होगी मैं चुनाव के बाद उनके साथ डिनर करूंगा।