Delhi News : अब मेट्रो में पूरी क्षमता के साथ ही खड़े होकर यात्रा करेंगे लोग, सरकार की ओर से जारी किया गया आदेश

कोरोना ही नहीं, प्रदूषण के कारण भी दिल्ली सरकार को नया आदेश जारी करना पड़ा है। अब दिल्लीर मेट्रो में पूरी क्षमता के साथ ही खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति दी गई है। दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ज्यादा लोग सफर कर सकें, इसलिए ये फैसला लिया गया है।

नई दिल्ली। कोरोना काल में जो पाबंदी लगाई गई थी, अब उसे हटा लिया गया है। दिल्ली मेट्रो के एक कोच मे 100 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ 30 यात्रियों को खड़े रहने की अनुमति दी गई है। इस आशय का आदेश दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी किया गया है। माना यह जा रहा है कि ऐसा आदेश राजधानी में कम होते कोरोना के संक्रमण और प्रदूषण के कारण सार्वजनिक परिवहन के उपयोग करने की सलाह के अंतर्गत लिया गया है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि इंट्रा स्टेट मूवमेंट बसों (डीटीसी के साथ-साथ क्लस्टर बस) में 100% बैठने की क्षमता के साथ 50% तक यात्रियों को खड़े रहने की अनुमति दी गई है। बसों में पिछले दरवाज़े से यात्रियों को बोर्डिंग जबकि डी-बोर्डिंग की अनुमति सिर्फ सामने के दरवाजे़ से है।


बता दें कि कोरोना महामारी के चलते मेट्रो में खड़े होकर ट्रैवल करने पर पांबदी लगा दी गई थी। अब प्रदूषण में लोग निजी वाहन की जगह बस और मेट्रो का इस्तेमाल करें, इसलिए ये फैसला लिया गया है। बसों की सीट क्षमता का 50 फीसदी यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे। अभी तक केवल 100 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के हिसाब से ही यात्रा कर सकते थे।