Delhi News : रेड लाईट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान को 15 दिन के लिए बढ़ाया गया

प्रदूषण से दिल्ली एनसीआर का हाल बेहाल है। दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण संबंधी बीमारी के कारण डॉक्टर या अस्पताल जाने वाले परिवारों की संख्या एक सप्ताह के भीतर 22% से बढ़कर 44% हो गई है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से बीते महीने ही रेड लाईट ऑन गाड़ी ऑफ अभियान शुरू किया गया था। 18 नवंबर को इसकी मियाद खत्म हो रही थी। दिल्ली सरकार ने नए निर्णय में कहा है कि राजधानी में प्रदूषण को देखते हुए इसे 15 दिन के लिए बढ़ाया जाता है।
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि वाहनों के प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार के ‘रेड लाईट ऑन, गाडी ऑफ’ अभियान को 18 नवंबर को एक महीना हो जाएगा। दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि इसको हम 15 दिनों के लिए बढ़ाएंगे। ये अब 19 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलेगा। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपने एफिडेविट में पराली जलने से उसका दिल्ली में प्रदूषण में योगदान 4% और उसी एफिडेविट में दूसरी जगह 35-40% बताया है। ये दोनों ठीक नहीं हो सकते। हम केंद्रीय मंत्री से निवेदन करते हैं कि इसको स्पष्ट कीजिए।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने एक शपथ पत्र में कहा, ‘‘जीएनसीटीडी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार) स्थानीय उत्सर्जन को काबू करने के लिए पूर्ण लॉकडाउन जैसे कदम उठाने के लिए तैयार है। बहरहाल, यह कदम तभी अर्थपूर्ण साबित होगा, यदि इसे पड़ोसी राज्यों के एनसीआर इलाकों में भी लागू किया जाता है।’’ उसने कहा, ‘‘इस मुद्दे को एनसीआर क्षेत्रों से जुड़े एयरशेड (वातावरण का वह हिस्सा, जो उत्सर्जन के फैलने के हिसाब से व्यवहार करता है) के स्तर पर सुलझाने की आवश्यकता है। इसके मद्देनजर यदि भारत सरकार या राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग पूरे एनसीआर क्षेत्र के लिए इसका आदेश देता है, तो हम इस कदम पर विचार करने के लिए तैयार हैं।’’