नई दिल्ली। आतंकी अपने कारस्तानियों से बाज नहीं आते हैं। भारत में त्यौहारों से पहले आतंकी संगठन राजधानी दिल्ली सहित कई दूसरे शहरों को दहलाने की कोशिश में थे। सुरक्षा एजेंसियां त्यौहारों के मौसम में अधिक अलर्ट पर होती है। दिल्ली पुलिस ने सूचना के आधार छह आतंकी को दबोच लिया। उनसे कई जानकारी निकल कर आ रही है।
बता दें कि गिरफ्तारी के लिए मल्टी स्टेट ऑपरेशन चलाया गया था। पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाले दोनों आतंकियों में एक का नाम ओसामा और दूसरे का जीशान कमर है। इसके अलावा पकड़े गए 4 अन्य आरोपियों का नाम मोहम्मद अबु बकर, जान मोहम्मद शेख, मोहम्मद आमिर जावेद और मूलचंद लाला है।
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि स्पेशल सेल ने कई राज्यों में चले इस ऑपरेशन में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं। इन सभी छह लोगों को दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र से पकड़ा गया है। गिरफ्तार आतंकियों में दो की शिनाख्त ओसामा और जीशान के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इन दोनों आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई थी। इन आतंकियों के अंडरवल्र्ड से भी संबंध बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आतंकियों के पीछे दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम की भी महत्वपूर्ण भूमिका सामने आ रहा है। इसके साथ ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भी इसमें शामिल बताई जा रही है। गौरतलब है कि गिरफ्तार किए गए 6 आतंकियों में से दो ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली है ।अनीस इब्राहिम इन आतंकियों की दहशत फैलाने के लिए हर तरह से मदद कर रहा था। भारत में वो इन्हें रूपया, विस्फोटक और हथियार तक पहुंचा रहा था। अनीस की मदद के साथ ही कई बड़े शहरों में धमाकों की साजिश रची थी। इसके लिए उनके पास विस्फोटक भी पहुंच गया था।
दिल्ली पुलिस ने बीती रात संदिग्ध आतंकी जान मोहम्मद शेख,ओसामा, मूलचंद ,मोहम्मद अबू बकर को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने सभी को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया।