COVID19 Update : आहिस्ता आहिस्ता कम हो रहा है कोरोना, मास्क से साल भर छुटकारा नहीं

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38 नए मामले आए, 15 रिकवरी हुईं। इस दौरान कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई।

नई दिल्ली। बीते तीन चार दिनों से कोरोना के दैनिक संक्रमण कम हो रहे हैं। त्यौहारों का मौसम शुरू हो चुका है। कई स्थानों पर लोगों को बेपरवाह देखा जा रहा है। वहीं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि लोगों को कम से कम साल भर मास्क से छुटकारा नहीं मिलेगा। कोरोना को यदि दूर भगाना है, तो मास्क पहनना ही होगा।
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बताया गया कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27,176 नए मामलों और 284 मौतों में केरल में कल आए 15,876 मामले और 129 मौतें शामिल हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 61,15,690 डोज़ लगाई गई, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 75,89,12,277 हो गया है।

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,185 नए मामले सामने आए और 2 मौतें हुईं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 74,068 है जिसमें 13,525 सक्रिय मामले, 60,297 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 246 मौतें शामिल हैं। असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 493 नए मामले सामने आए। इस दौरान 433 लोग डिस्चार्ज हुए और 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

इस संदर्भ में जब नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में कमी का यह अर्थ नहीं है कि लोग लापरवाह हो जाएं। कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि अभी कम से कम साल भर तक लोगों को मास्क पहनना ही होगा। कोरोना से जंग में मास्क बहुत जरूरी है।