नई दिल्ली। अनैतिक गिरफ्तारियां, बेरोजगारी, बेटियों की सुरक्षा, अग्निवीर योजना सहित सरकार के पिछले दस साल की नाकामी गिनाने के लिए कल यानि 31 मार्च रविवार को विपक्ष एकजुट होकर प्रदर्शन करेगा। इंडिया यूथ फ्रंट के आह्वान पर देश भर के युवा संगठन इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।
राजधानी के रामलीला मैदान में होने वाली रैली में एनसीपी ‘शरद पवार’ सहित इंडिया गठबंधन के उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगें। देश भर के 20 से अधिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले इंडिया यूथ फ्रंट के राष्ट्रीय संयोजक धीरज शर्मा ने बताया कि विपक्ष पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुका है, तानाशाही का अंत होगा लोकतंत्र जीतेगा. मैडल लाने वाली बेटियों को सड़क पर उतरना पड़ा, युवा बेरोजगार है। पूंजीपतियों के खजाने भरे जा रहे है। रामलीला मैदान की रैली ऐतिहासिक रैली होगी, जनता देख रही है सच सामने आयेगा।