लखनऊ। सोशल मीडिया के समय में सच और झूठ का घालमेल इतना हो जाता है कि अफवाहें फैल जाती है। दिन भर सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) को लेकर इसी प्रकार की कुछ अफवाहों का बाजार गर्म रहा। उसके बाद मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) की ओर से बयान जारी किया गया और कहा गया कि सपा सांसद आजम खान की हालत स्थिर है। डाॅक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है।
असल में, कोरोना (COVID19) काल में एक्सपर्ट सोशल मीडिया की बातों को पहले खुद जांच करने की सलाह देते हैं। किसी को बिना कारण परेशान नहीं करने की बात करते हैं। बता दें कि सपा सांसद आजम खान कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। बेहतर इलाज के लिए उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका बेहतर इलाज हो रहा है। अस्पताल की ओर से कहा गया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए सपा सांसद आजम खान की हालत स्थिर है।
स्वयं मेदांता के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने सांसद आजम खान की मेडिकल बुलेटिन जारी की और कहा कि सांसद आजम खान को कोविड-19 के गंभीर संक्रमण के कारण कोविड आईसीयू में रखा गया है। हालांकि मंगलवार के मुकाबले आज उन्हें कम ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है। डाॅक्टर कपूर ने कहा कि सपा सांसद का इलाज श्सीवियर इन्फेक्शन डिजीज प्रोटोकॉलश् के तहत डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में की जा रही है और उनकी हालत अभी स्थिर है तथा वह पूरी तरह होश में हैं और उन्होंने खाना भी खाया। उन्होंने बताया कि आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम की स्थिति संतोषजनक है और उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
बता दें कि रामपुर से सपा सांसद आजम खान (Azam Khan) और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोरोना संक्रमित होने के कारण नौ मई को सीतापुर जेल से मेदांता लखनऊ में भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश में अभी भी संक्रमण का जोर है। राज्य सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं।