नई दिल्ली। पंजाब में किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। किसानों ने अपनी मांगों को लेकर रेल सेवा को बाधित कर दिया है। रेल पटरियों पर बैनर-झंडे के साथ सैकड़ों किसान बैठे हैं, जिसके कारण कई रेल खंड की सेवा बाधित हो गई है। यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
किसान मज़दूर संघर्ष कमेटी अमृतसर के देवीदास पुरा गांव में रेलवे ट्रैक पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। एक प्रदर्शनकारी ने बताया, “देवीदास पुरा में प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है, पंजाब में 4 स्टेशन पर धरने चल रहे हैं। हमारी जायज़ मांगें लागू की जाएं और वादें पूरे किए जाएं।”
पंजाब में किसानों के प्रदर्शन की वजह से मुरादाबाद डिवीजन की ट्रेनें रद्द हुईं। मुरादाबाद डिवीजन उत्तर रेलवे के वरिष्ठ डीसीएम सुधीर कुमार सिंह ने बताया, “किसान प्रदर्शन की वजह से ट्रेन यातायात बाधित है। कल दो ट्रेनें रद्द हुई थीं और आज तीन ट्रेन रद्द की गई हैं।”