Fight From Corona, आखिर मैट पर करीना कपूर की हो गई वापसी

कोरोना को हरा दिया बेबो ने। हो गईं उनकी फिटनेस रिजीम पर वापसी। क्यों हैं ना अच्छी खबर।

नई दिल्ली। पता ही है आपको करीना कपूर भी कोरोना की चपेट में आ गई थीं। इसकी जानकारी भी खुद करीना ने दी। अब वो बिल्कुल ठीक हो गई हैं। ये भी खुद बताया। इस डरावाने कोरोना के कहर के माहौल में ये राहत भरी खबर दी है करीना ने।

नेगेटिव है टेस्ट

कुछ दिन पहले करीना कपूर खान भी कोविड पॉजिटिव आई थीं। हालांकि अब एक्ट्रेस कोरोना से रिकवर होती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल लंबे समय बाद करीना अपने फिटनेस रेजीम पर वापस लौट आई हैं।

फोटो शेयर की

इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट पोस्ट शेयर करते हुए करीना ने बताया कि उनकी सबसे फेवरेट जगह कौन सी है। कपूर खान के लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट पर नजर डालें तो खुद वो ये बताती हुई नजर आ रही हैं कि उनका फेवरेट वर्कआउट और कुछ नहीं बल्कि योग है।

कैप्शन भी पढ़ें

करीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपनी योगा मैट पर बैठे हुए की एक फ़ोटो अपलोड की है। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ करीना ने कैप्शन के जरिए अपना एक सीक्रेट भी रिवील किया है। मैट पर बैठे हुए की तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा – मेरी सबसे पसंदीदा जगह मेरे मैट पर वापसी, मेरी पसंदीदा फीमेल योगा ट्रेनर अनुष्का के साथ। इस फोटो को देखकर फैंस बहुत खुश हैं। करीना के फिटनेस और जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर फैंस ने इंस्टाग्राम पर ढेर सारे रिएक्शंस दिए हैं। एक फैन ने उन्हें पॉवर गर्ल बताया तो दूसरे ने लिखा लुकिंग वैरी फिट।