TV Show : गोविंदा ने शेयर किया अपनी पत्नी सुनीता का एक खास संदेश

आने वाले एपिसोड में सुपरस्टार सिंगर 2 का अपना राजा बेटा मणि 'ओए राजू प्यार ना करियो' गाने पर अपनी भावपूर्ण परफॉरमेंस से स्पेशल गेस्ट्स और जजों के दिलों में अपनी जगह बना लेगा। 90 के दशक के प्रतिष्ठित अभिनेता गोविंदा मणि की परफॉरमेंस से बेहद प्रभावित होंगे और यह भी बताएंगे कि उनकी पत्नी सुनीता, मणि की बहुत बड़ी फैन हैं। मणि को एक प्यारा सरप्राइज देते हुए गोविंदा अपनी पत्नी (सुनीता आहुजा) का एक खास संदेश प्ले करेंगे, जिसमें वो मणि की तारीफ कर रही हैं।

मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का देसी किड्स सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 दर्शकों को एक मजेदार म्यूज़िकल रोलरकोस्टर राइड पर ले जाने के लिए तैयार है, जहां यह शो ‘सेमी-फाइनल’ वीक में कदम रख रहा है! इस दौरान शो के टैलेंटेड यंग कंटेस्टेंट्स अपने बेमिसाल गायन से जजों और दर्शकों को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और ‘सिंगिंग का कल’ बनने के एक कदम और करीब पहुंच जाएंगे। सेमीफाइनल वीक को भव्य बनाते हुए इस शनिवार को बॉलीवुड की सबसे चहेती जोड़ी गोविंदा और सतीश कौशिक बतौर स्पेशल गेस्ट्स नजर आएंगे। वे न सिर्फ कंटेस्टेंट्स को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित करेंगे बल्कि कुछ दिलचस्प यादें भी ताजा करेंगे।

मणि की तारीफ करते हुए गोविंदा बताएंगे, “मेरी पत्नी (सुनीता आहुजा) मणि की बहुत बड़ी फैन हैं। मैंने उन्हें कभी किसी की तारीफ करते नहीं सुना है, लेकिन जब मणि मंच पर परफॉर्म करते हैं, तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। मणि की परफॉरमेंस के दौरान वो उसकी सफलता के लिए प्रार्थना करती रहती हैं। उनके दिल में मणि के लिए अपार प्यार है। मणि जिस तरह से मंच पर परफॉर्म कर रहा है, उससे उसने दुनिया भर में सफलतापूर्वक बहुत सारे फैंस बना लिए हैं। मेरी पत्नी (सुनीता आहुजा) की ओर से यह एक छोटा-सा संदेश है, जो मणि के लिए उनके प्यार को दर्शाता है।”

शो में गोविंदा जी की पत्नी (सुनीता आहुजा) का ऑडियो चलाया जाएगा, जिसमें वो बताएंगी कि कैसे वो मणि की बहुत बड़ी फैन हैं और पहले दिन से उनकी परफॉरमेंस देख रही हैं। वो उन्हें बहुत-सा आशीर्वाद भी देंगी। इतना ही नहीं, वो यह भी कहेंगी कि उनके लिए तो मणि ही विनर है और जब भी वो मणि से मिलेंगी, तो वो उनके लिए खीर जरूर लाएंगी क्योंकि यह मणि की पसंदीदा मिठाई है। गोविंदा ने यह भी कहा कि मणि ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है, जो एक कलाकार के रूप में बड़ी बात है। इस खूबसूरत संदेश को सुनने के बाद मणि की आंखों में खुशी के आंसू भर आएंगे।

आगे, भावुक होकर सतीश कौशिक जी कहेंगे, “मैं सुनीता जी की बात से पूरी तरह सहमत हूं क्योंकि वो हमारी आंखों में आंसू ले आते हैं। जिस तरह से वो अपने दिल से गाते हैं और उनकी आवाज में इतनी सहजता और सादगी होती है, वो काबिले तारीफ है। मैं उन्हें अच्छी तरह गले लगाना चाहता हूं। इतने महान बच्चे को जन्म देने के लिए मैं मणि के माता-पिता का आभारी हूं। मैं समझ सकता हूं कि कुछ लोग जो कलाकार होते हैं, उन्हें कुछ परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है, जिसके कारण वे ज्यादा खर्च नहीं कर सकते या सीख नहीं पाते। लेकिन इस तरह के कलाकारों पर देवी सरस्वती का आशीर्वाद रहता है, जो उन्हें बहुत आगे ले जाता है। मणि को देखकर मुझे अपने बचपन के दिनों की याद आती है, क्योंकि मेरे माता-पिता भी उतने ही सरल थे और मैं एक छोटे-से परिवार से ताल्लुक रखता था। आपकी तरह ही मैं भी एक कोने में बैठकर एक कलाकार बनने का सपना देखता था और अपने पिता से कहता था कि मैं ‘कौशिक’ नाम को बहुत मशहूर बनाना चाहता हूं। आज मेरे पास जो कुछ भी है, वो देवी सरस्वती की वजह से है और मुझे यकीन है कि मणि को भी ऐसा ही आशीर्वाद मिलेगा। आपको ऑल द बेस्ट!”