पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार इन दिनों राजनीतिक हलकों में सुर्खियों में हैं। राजधानी पटना में जगह-जगह उनके पोस्टर लगने से कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी सक्रियता आने वाले दिनों में और बढ़ सकती है।
इसी बीच, एक निजी कार्यक्रम में हुई उनकी मुलाकात ने राजनीतिक चर्चाओं को और हवा दे दी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और निशांत कुमार हाल ही में पटना में एक जन्मदिन समारोह के दौरान आमने-सामने आए। दोनों के बीच हुई इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
कार्यक्रम में मौजूद सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच माहौल काफी सौहार्दपूर्ण रहा। हालांकि, बातचीत की अंदरूनी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह माना जा रहा है कि इस मुलाकात का प्रतीकात्मक महत्व है, खासकर ऐसे समय में जब निशांत कुमार के राजनीतिक भविष्य को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि निशांत कुमार अब तक राजनीति से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन हाल के दिनों में उनकी बढ़ती मौजूदगी यह संकेत दे रही है कि वह सक्रिय भूमिका में आने की तैयारी कर सकते हैं। वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के भीतर भी इस विषय पर चुप्पी है, जिससे अटकलें और बढ़ रही हैं।
अब देखना होगा कि यह मुलाकात महज एक सामाजिक कार्यक्रम का हिस्सा थी या फिर बिहार की राजनीति में किसी नए समीकरण की शुरुआत।