आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वीभत्स हादसा, तेज रफ्तार डबल डेकर स्लीपर बस और कंटेनर भिड़े

हादसा होते ही यात्रियों में मची चीख-पुकार, यूपीडा कर्मियों ने किया रेस्क्यू। वीभत्स हादसे में 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 37 यात्री गंभीर रूप से घायल। यूपीडा रेस्क्यू टीम द्वारा सभी घायल यात्रियों को भेजा बांगरमऊ के सरकारी अस्पताल।

 

लखनऊ। करीब 05.15 बजे थाना बेहटा मुजावर क्षेत्रांतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे कि0मी0 सं0 248 पर डबल डेकर बस सं0 UP95 T 4720, (बिहार से दिल्ली जा रही)ने पीछे से दूध से भरे टैेंकर सं0 UP70 CT 3999 में टक्कर मार दी।जिसमे 18 यात्रियों की मृत्यु एवं 19 घायल हो गये।घटना की सूचना पर थाना बेहटा मुजावर कोतवाली बांगरमऊ पुलिस एवं सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को बाहर निकाल कर उपचार हेतु सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती कराया गया है जहाँ से बेहतर उपचार हेतु सभी को जिला अस्पताल उन्नाव रेफर किया गया। जहाँ से गंभीर 05 घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है एवं शवों को कब्जे में लेकर दो ज्ञात एवं अन्य अज्ञात शवों के शिनाख्त के प्रयास सहित आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
डीएम उन्नाव एवं पुलिस अधीक्षक तत्काल घटनास्थल का जायजा लेकर जिला अस्पताल पहुंच घायलों के बेहतर इलाज हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया।वहीं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ उन्नाव के इस दर्दनाक हादसे पर शोक संवेदना व्यक्त कर घायलों के बेहतर इलाज के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक डबल डेकर बस के दूध के टैंकर से टकरा जाने से 18 लोगों की मौत हो गई, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसे ‘बेहद दुखद’ बताया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत की खबर अत्यंत दुखद है।”

राष्ट्रपति ने इस दुखद दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। बयान में कहा गया, “मैं इस आकस्मिक मृत्यु के शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।” उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर स्लीपर बस के दूध के कंटेनर से टकरा जाने से 18 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज़्यादा लोग घायल हो गए। यह हादसा सुबह 5:15 बजे हुआ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन को घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

एक्स पर सीएम आदित्यनाथ ने कहा, “उन्नाव जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”